South Kolkata के बाजार में आग लगी, 40 दुकानें जलकर खाक हुईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2025

दक्षिण कोलकाता के रामगढ़ स्थित एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई, जिससे करीब 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाके में कई दुकानों में देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में दमकल की सात गाड़ियों को करीब दो घंटे का समय लगा।

उन्होंने बताया कि घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि बाजार में लगभग 40 दुकानें जलकर नष्ट हो गई हैं। बाजार की संकरी बनावट के कारण आग तेजी से फैल गई। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शीतलन (कूलिंग) प्रक्रिया जारी है। आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

West Bengal SIR: बंगाल में क्यों नहीं बढ़ी SIR की तारीख, मतदाता सूची से कट सकते हैं 58 लाख से अधिक नाम?

सर्दियों में हॉट कोको पीने मिलते हैं जबरदस्त ये 5 फायदे, शरीर-दिमाग रहता है मस्त-मस्त

Why Number 6 Struggle So Much: खुद को अंजाने में मुश्किलों में फंसा लेते हैं इस मूलांक के लोग, किस्मत नहीं ये आदतें हैं कारण

यूक्रेन ने उड़ा दिए रूस के केमिकल प्लांट, फैक्ट्री और रिफाइनरी, ट्रंप भी हैरान!