कंपनी में आग लगने से एक कर्मचारी की मौत, करोड़ों का माल जलकर खाक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2019

नोएडा (उप्र)। नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइट- बी में स्थित प्लास्टिक के कॉम्पोनेंट बनाने वाली एक कंपनी में देर रात आग लग गई जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई और करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइड- बी में पी. जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट में शनिवार रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियां भेजी गईं। 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत, सहायता राशि की घोषणा

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद जब दमकल के कर्मचारियों ने कंपनी में एक कर्मचारी का जला हुआ शव पाया। मृतक की पहचान प्रशांत शाक्य (19 वर्ष) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इसे भी पढ़ें: हल्की बारिश और तेज हवाओं से उत्तर भारत में गर्मी से थोड़ी राहत

प्रमुख खबरें

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara