बिहार की राजधानी पटना में सरकारी कार्यालयों में आग लगी, नीतीश मौके पर पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2022

पटना| बिहार की राजधानी पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को आग लग गयी। आग कई घंटे तक लगी रही लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह एक विशाल बहुमंजिली इमारत है जिसमें सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के कार्यालय भी स्थित हैं।

स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत ही असामान्य बात है। आग सुबह लगी थी। मैं यह जानने के बाद यहां आया था कि आग बार-बार भड़क रही है। मैंने पहले कभी किसी सरकारी इमारत के इतने लंबे समय तक आग की लपटों में रहने के बारे में नहीं सुना।’’

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी की कि आग पर काबू पा लिया जाएगा और आश्वासन दिया कि छह मंजिला इमारत के उपयोग के लिए उपयुक्त होने के बाद पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने सुबह साढ़े सात बजे इमारत की पांचवीं मंजिल से धुआं निकलते देखा और दमकल विभाग को सूचना दी। उन्होंने बताया कि देर शाम तक, 50 से अधिक दमकल गाड़ियों के पानी का इस्तेमाल किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि इमारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ और दो बच्चों, जो अपने निर्माण श्रमिक माता-पिता के साथ आये थे और पांचवीं मंजिल पर फंस गए थे, उन्हें दमकल कर्मियों ने बचा लिया। दमकल विभाग की महानिदेशक शोभा अहोतकर ने कहा कि एक दमकलकर्मी आग बुझाने के कार्य के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल भेज दिया गया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘इसकी जांच की जानी चाहिए कि यह आकस्मिक आग थी या कोई शरारत।’’

तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि आग ने ‘‘55-60 घोटालों’’ से संबंधित सामग्री को नष्ट कर दिया है। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए, दमकल विभाग में तैयारियों की स्पष्ट कमी पर भी कटाक्ष किया और दावा किया कि ‘‘ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दमकल की गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।

ये गाड़ियां मेरी मां राबड़ी देवी और मेरे स्थानीय विकास निधि से खरीदी गई हैं। हवाई अड्डे से दमकल की गाड़ियां भी मंगवाई गई हैं। बिहार में अग्नि सुरक्षा की स्थिति ऐसी है।

प्रमुख खबरें

BJP प्रवक्ता Shaina NC ने कहा- Maharashtra में इस बार ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, फिर बनेगी मोदी सरकार

श्रीलंका ने Adani Green Energy के साथ बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दी

Karnataka Sex Scandal Case: इंटरपोल ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस का जवाब दिया, 196 देशों को अलर्ट किया गया

कैमरा और मैं (व्यंग्य)