ब्राजील की जेल में लगी आग, नौ नाबालिगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2018

रियो डि जिनेरियो। ब्राजील के गोइनिया शहर में स्थित एक जेल में दंगाइयों ने एक गद्दे में आग लगा दी। इसके बाद वहां लगी आग में नौ नाबालिगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जेल में 13 से 17 वर्ष के नाबालिगों को अस्थाई तौर पर रखा जाता है। गोएस के मानवाधिकार आयोग के वकील गिलीस सबैस्टियन गोम्ज ने बताया कि यह दंगा उस वक्त शुरू हुआ जब अधिकारी कुछ कैदियों को एक कोठरी से दूसरी कोठरी में स्थानांतरित कर रहे थे।

गोम्ज नाबालिगों के परिजनों के संपर्क में हैं और उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता केवल 50 लोगों की हैं, लेकिन इसमें 80-90 लोगों को रखा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘कोठरियां छोटी हैं, इनमें क्षमता से अधिक कैदियों को रखा गया है और यहां कर्मचारियों की भी भारी कमी है।’’ सरकार ने मामले की जांच कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता देने की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut