कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2018

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के पनियाला थाना क्षेत्र में एक कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गयी। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि केशवाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कीटनाशक बनाने वाली धानुका एग्रोटेक फैक्ट्री के गोदाम में रविवार तड़के अचानक लगी आग पर 70 प्रतिशत काबू पा लिया गया जबकि शेष आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

 

कुमार ने बताया कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने के लिये जयपुर, शाहपुरा, भिवाड़ी, नीमराणा और कोटपूतली से 14 दमकलों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि कीटनाशक फैक्ट्री के गोदाम में रखे केमिकल ड्रमों तक आग पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण ड्रमों में विस्फोट होने के कारण तेज धमाके हुए। कुमार ने बताया कि आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, भवन, उपकरण, फर्नीचर नष्ट हो गये। 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America