कैलिफोर्निया के जंगलों में आग, दस वर्ग मील इलाका जला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

क्रेस्टलाइन। कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो पर्वत श्रृंखला के जंगलों में लगी आग के कारण उठने वाला धुंआ मोहावी मरस्थल से लेकर लास वेगास तक पहुंच रहा है। जंगलों में बड़े पैमाने पर लगी आग के कारण सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है जबकि इसके कारण हजारों लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। अग्निशामक दल के सैकड़ों सदस्यों समेत 16 विमान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। लॉस एंजिलिस के पूर्व में स्थित पर्वत श्रृंखला के उत्तर की ओर लगभग 10 वर्ग मील इलाके में आग फैली हुई है।

 

सान बर्नार्डिनो काउंटी के शेरिफ और यूएस फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों ने लॉस एंजिलिस टाइम्स को बताया कि 375 घरों के लोगों को इलाका खाली करने को कह दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग और पांच हजार घरों के लोगों को स्थान खाली करने की सलाह दी गई है। आग बुझाने के लिए हैलिकॉप्टरों से पानी डाला जा रहा है। यह आग रविवार को लगी थी। इसके कारण उठने वाला धुंआ 200 मील दूर तक पहुंच रहा है।

 

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की