Manipur में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच शुरू हुई गोलीबारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

मणिपुर में जातीय हिंसा से प्रभावित इंफाल पश्चिम जिले में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच रविवार सुबह गोलीबारी शुरू हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कांगपोकपी जिले में पड़ोसी पर्वतीय क्षेत्र से कई हथियारबंद लोगों ने इंफाल घाटी की परिधि में कौत्रुक गांव पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की।

उन्होंने बताया कि कुछ गोलियों से ग्रामीणों के मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त होने की खबरे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को नजदीकी सुरक्षित इलाकों में ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव पर स्थानीय रूप से निर्मित मोर्टार के गोले ‘पम्पी’ दागे जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में डर पैदा हो गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कौत्रुक के ग्रामीण स्वयंसेवकों ने भी गोलीबारी की। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में सुरक्षाकर्मियों को भेजा जा रहा है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।

मणिपुर में पिछले साल तीन मई को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से कौत्रुक गांव में दो संघर्षरत समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी की खबरें आती रही हैं। इसे बंदूक हमले के लिए सबसे संवदेनशील स्थानों में से एक के रूप में चिह्नित किया गया है।

इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पड़ोसी पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले कुकी के बीच पिछले साल तीन मई से जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान

UP Minister Daya Shankar ने साधा Akhilesh और Rahul Gandhi पर निशाना, 80 सीटों पर BJP की जीत का दावा

जेल से बाहर आने के बाद Delhi में Arvind Kejriwal का पहला रोड शो, समर्थकों की रही भारी भीड़

Federation Cup: तीन साल बाद घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे नीरज चोपड़ा पर होगी निगाहें