लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग, पुलिस का दावा- साले ने चलाई गोली

By अंकित सिंह | Mar 03, 2021

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर लखनऊ में गोली चलाई गई है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर थी। लेकिन कुछ देर पहले ही उन्हें अस्पताल से भी लेकर जाया जा चुका है। इन सबके बीच इस मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आ रहा है। दरअसल, पुलिस ने दावा किया है कि सांसद के बेटे के कहने पर ही उसके साले ने गोली चलाई थी। फिलहाल बेटे के साले को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है। कौशल किशोर के बेटे को गोली लगने की घटना पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच में पता चला कि सांसद के बेटे के साथ उनके साले भी थे। CCTV फुटेज और पूछताछ से कुछ ऐसे फुटेज जिसमें इनके साले पीछे हथियार छुपाते दिखाई दे रहे थे। सांसद के बेटे के घर में घटना में इस्तेमाल पिस्टल मिला है। सांसद के बेटे के साले ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ही अपने बहनोई के कहने पर गोली चलाई थी। सांसद के बेटे सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। सांसद के बेटे के साले का कहना है कि इस घटना में वे इस घटना में कुछ लोगों को फंसाना चाहते थे।आपको बता दें कि सांसद के बेटे ने लव मैरिज किया था। उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहा था।

प्रमुख खबरें

Immunity Booster In Summer | क्या आप इस गर्मी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं? इन 5 आंवले से बने व्यंजनों को आज़माएं

कांग्रेस ने मान ली अपनी हार, Andhra Pradesh में बोले PM, राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी

Chai Par Sameeksha: रायबरेली में राहुल बचा पाएंगे गांधी परिवार का किला, प्रियंका क्यों नहीं लड़ीं चुनाव?

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार