राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर गोलीबारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की। सांसद मीणा ने बताया कि वह गंगापुर में 22 सितम्बर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रैली के लिये आसपास के इलाकों में पीले चावल बांटकर लोगों को निमंत्रण दे रहे थे। इसी दौरान सपोटरा से कुशलसिंह मोड़ पर कार में सवार कुछ शरारती तत्वों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की और फरार हो गये।

 

मीणा के अनुसार इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गोलीबारी दशहत फैलाने का एक षडयंत्र है और हम इससे डरने वाले नहीं है। करौली के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सपोटरा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि कार में सवार कुछ बदमाशों को हथियार समेत देखा गया था जो फरार हो गये। हालांकि बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी की आवाज सुनाई नहीं दी। सिंह के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिये नाकेबंदी की गई है और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress