तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2021

मुंबई/ हैदराबाद| तेलंगाना एवं पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला बुधवार को सामने आया है जबकि महाराष्ट्र में आज चार और लोगों में इसकी पुष्टि हुयी है।

महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 32 मामले जबकि राजस्थान में 17 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुयी है उनमें कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1), तेलंगाना (2), पश्चिम बंगाल (1), आंध प्रदेश (1), दिल्ली (6) तथा चंडीगढ़ (1) शामिल है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया कि 12 दिसंबर को केन्या की 24 वर्षीय महिला एवं सोमालिया से 23 वर्षीय युवक हैदराबाद पहुंचा। जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान दोनों में मंगलवार की रात ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुयी।

राव ने कहा कि दोनों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। हालांकि, वे दोनों जोखिम वाले देशों से नहीं आये हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजे गये थे। गौरतलब है कि ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि जोखिम वाले घोषित 11 देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। केन्याई महिला के दो निकट संपर्कों का पता चला है और उनके नमूने भी कोविड-19 जांच के लिये भेजे गये हैं।

महिला और सोमालियाई युवक को शहर के तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान(टिम्स) में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती से पालन करने की अपील की है। अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार एक और लहर के किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।

वहीं, पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया और प्रदेश के मुर्शिदाबाद जिले में सात साल के बच्चे में इसकी पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए पश्चिम बंगाल लौटा है। वह कोलकाता हवाईअड्डे से मालदा अपने रिश्तेदार के यहां गया था। उन्होंने बताया, लड़का अपने माता-पिता के साथ अबू धाबी से हैदराबाद गया, जहां वह जांच में ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया। उसने हैदराबाद शहर में प्रवेश नहीं किया था।

वह 11 दिसंबर को कोलकाता लौट आया।’’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, राज्य के स्वास्थ्य विभाग को बुधवार सुबह ही हैदराबाद के अधिकारियों द्वारा उसकी ओमीक्रोन रिपोर्ट के बारे में सतर्क कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सात-वर्षीय बच्चे को मालदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, अधिकारी ने कहा था कि मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता को पृथकवास में रखा गया है और उनके संपर्क में आने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, विमान में उसके साथ यात्रा करने वाले लोगों का पता करना आसान काम नहीं होगा। लेकिन इसे करना ही होगा। यह आश्चर्य की बात है कि कोविड-19 जांच में संक्रमित किये जाने के बावजूद, उसे अपने माता-पिता के साथ यात्रा करने की अनुमति कैसे दी गई। उसकी जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट अभी भी लंबित थी। यह पूछे जाने पर कि क्या एक बार फिर जांच की जाएगी, अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा, हालांकि, हम निश्चित रूप से लड़के के संपर्क में आने वालों के नमूनों की जांच करेंगे। इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। विभाग ने बुलेटिन में कहा, “ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में चार और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद के, एक-एक मुंबई का और बुलढाणा का है।” इन सभी के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे। चार मरीजों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं तथा उनकी उम्र 16 से 67 साल के बीच है। बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक मरीज शारजाह से उस्मानाबाद पहुंचा था और दूसरा मरीज उसका करीबी संपर्क है। तीसरा संक्रमित बुलढाणा से है जो दुबई से हाल में लौटा है। वहीं चौथा मरीज मुंबई का है जिसने आयरलैंड की यात्रा की है।

बुलेटिन के मुताबिक, इन सभी मरीजों को अस्पताल में पृथक कर दिया गया है। यह भी बताया गया है कि चार में से तीन मरीजों का टीकाकरण हो चुका है जबकि चौथा मरीज टीकाकरण का पात्र नहीं है।

प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ