पाकिस्तान की 15वीं संसद के कार्य की शुरूआत, पहला सत्र सोमवार से

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के 19 दिन बाद देश की नवनिर्वाचित संसद का पहला सत्र सोमवार को शुरू होगा। इस बार के चुनाव में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली (एनए) के पहले दिन संसद के नये सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। साथ में स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा।

इसके बाद अगले कुछ दिनों के अंदर नेशनल असेंबली सदन के नेता (प्रधानमंत्री) के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी जो नामांकनों के लिये स्पीकर द्वारा जारी कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। खान प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं क्योंकि उनकी पार्टी पीटीआई का दावा है कि उसे सदन के 342 सांसदों में कम से कम 180 का समर्थन प्राप्त है। इन 342 सीटों में 272 वो सीटें भी शामिल हैं जिनके लिये 25 जुलाई को आम चुनाव हुए थे।

इसके अलावा नेशनल असेंबली में 60 सीटें महिलाओं के लिये और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिये सुरक्षित हैं। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क द्वारा भेजी गयी सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ममनून हुसैन 15वीं संसद की पहली बैठक बुलायेंगे। राष्ट्रपति द्वारा मंजूर आदेश अब संसदीय मामलों के मंत्रालय को भेजा जायेगा। मंत्रालय सत्र के लिये समय निर्धारित करेगा।

संविधान के तहत एनए का पहला सत्र चुनाव के 21 दिन के अंदर शुरू हो जाना चाहिए। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया था कि खान 14 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को इच्छुक हैं। लेकिन एनए द्वारा उनके चुनाव को लेकर औपचारिकताओं के चलते वह 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ले सकेंगे।

दूसरी ओर राष्ट्रपति हुसैन 16 अगस्त को अपनी तीन दिवसीय आयरलैंड यात्रा के लिये जाने वाले हैं, जो खान के शपथ ग्रहण में बाधक बन सकती है। बहरहाल पीटीआई ने राष्ट्रपति से अपनी यात्रा टाल देने या थोड़ी देरी से शुरू करने का अनुरोध किया है। हालांकि चौधरी ने यह भी बताया कि शपथ ग्रहण में देरी नहीं होगी क्योंकि सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी में बतौर कार्यवाहक राष्ट्रपति खान को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA