By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2022
लंदन| ब्रिटेन में शुक्रवार को पहली ‘स्मार्ट’ जेल खोली गयी जिसे आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ डिजाइन किया गया है और इससे अपराध कम होने की उम्मीद जताई गयी है।
मध्य इंग्लैंड के नॉर्थेंपटनशायर के वेलिंगबोरो में हर मजेस्टी कारावास (एचएमपी) फाइव वेल्स की कोठरियों को कमरे कहा जाएगा और इसमें रहने वाले कैदियों को पुनर्वास प्रक्रिया के तहत रहवासी पुकारा जाएगा।
इस कारावास में 1,700 कैदियों को रखा जा सकता है जहां एक जिम, स्नूकर टेबल, टेबल टेनिस और कौशल प्रदान करने के लिहाज से कम्प्यूटर टेबलेट भी होंगे।
ब्रिटेन के न्याय विभाग ने कहा कि यह देश की पहली जेल है जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के उपायों से अपराध कम होने और अपराधियों के रिहा होने के बाद उनके जुर्म की दुनिया में लौटने की आशंका कम होगी।