By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2018
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट में पहली बार युवाओं के लिए सकारात्मक सोच के साथ बड़ी राशि की व्यवस्था की गयी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, 'प्रदेश सरकार के बजट में यूं तो हर वर्ग की तरक्की का रोडमैप तैयार किया गया है लेकिन पहली बार युवाओं के लिए एक सकारात्मक सोच के साथ एक बड़ी रकम का इंतजाम किया गया है।' उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री योगी ने इस बात का ऐलान किया है कि अगले तीन साल में सरकार सरकारी क्षेत्रों में करीब बीस लाख नौकरियां देने जा रही है। तमाम विभागों में तो भर्तियां शुरू भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि तमाम योजनाओं को देखें तो कुल करीब 4498 करोड़ रूपए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बजट में दिए गए हैं।
त्रिपाठी ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर सेवा चयन बोर्ड का गठन हो चुका है। इन दोनों बोर्डों से चयन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। तमाम अन्य विभागों से भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जाहिर है इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश के युवाओं को ना सिर्फ सरकारी नौकरियों के अवसर मिलेंगे बल्कि स्व रोजगार के जरिए भी वे खुद के लिए और अन्य नौजवानों के लिए अवसर पैदा करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में होने जा रही ‘इन्वेस्टर्स मीट’ से बडी संख्या में रोजगार पैदा होने जा रहा है। यही नहीं बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में किए गए बजट के प्रावधानों से भी नौजवानों को काफी लाभ मिलेगा।