जम्मू में IB के समीप BSF के लिए पांच प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2021

जम्मू। जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा पर सेवा दे रहे अपने कर्मियों को सुरक्षित एवं आरामदेह जीवन-यापन की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया है जिनका हाल ही में निर्माण किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बल के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने जम्मू सेक्टर के आर एस पुरा इलाके में विभिन्न सीमा चौकियों पर इन नये प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में BSF ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, चलाया गया तलाशी अभियान 

जामवाल ने कहा, ‘‘ये निर्माण सीमा पर बीएसएफ जवानों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कराये गये हैं जो सीमा को अक्षुण्ण रखने के लिए पूरे साल अपने परिवारों से दूर रहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात अपने कर्मियों को बेहतर जीवनस्तर प्रदान करने एवं उनका संतोष स्तर बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

महुआ की सीट ममता के लिए बनी साख की लड़ाई? क्या BJP के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगी शाही परिवार की राजमाता

Budaun: BJP पर अखिलेश का वार, बोले- दो चरणों में ही उखड़ गए हैं पैर, बदल गई उनकी भाषा

SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11

Covishield से गंभीर Side effects की रिपोर्ट्स के बीच Covaxin वाले भारत बायोटेक ने अब क्या बड़ा दावा कर दिया?