Balochistan में भारी बारिश के कारण छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से कम से कम पांच खदान श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मकान स्थानीय कोयला खदान के बाहर मजदूरों के रहने के लिए बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण कोयला खदान ढह गई और पांच मजदूर मलबे में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें उनके मूल क्षेत्रों में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इसी इलाके में भारी बारिश के कारण एक घर ढह जाने से करीब सात लोगों की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा लेकिन हम होने नहीं देंगे, UP में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

यूरोप का कुख्यात तस्कर इराक में गिरफ्तार, द स्कॉर्पियन के नाम से है मशहूर

वस्तु एवं सेवा कर संग्रहण में वृद्धि से गरीब वर्ग तक सहायता पहुंचाना हुआ आसान

दिल्ली वालों को वोटरों से मिला पैगाम, महबूबा मुफ्ती बोलीं- हमारी ज़मीन, नौकरियों को लेकर जितने भी फैसले हुए...