Bulandshahr Tragedy | बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा! शादी से दिल्ली लौट रहा था परिवार, अचानक हो गया कांड, पांच लोगों की जलकर मौत

By रेनू तिवारी | Jun 18, 2025

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक कार के पुल से टकराकर पलट जाने और उसमें आग लग जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

बुलंदशहर में पुलिया से टकराकर आग का गोला बनी कार 

बदायूं में शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की बुधवार की सुबह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालक को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित हो कर सड़क पर एक पुलिया से जा टकराई। इसके बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने कहा कि यह घटना जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में तीन सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत, कई घायल, हादसे का वीडियो आया सामने

 

स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की जलकर मौत

 उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और उसमें आग लग गई है। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव-राहत कार्य शुरू किया। सिंह ने कहा, गुलनाज (28) नामक एक घायल महिला को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। कार में सवार पांच अन्य लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump और Narendra Modi की फोन पर 35 मिनट हुई बात, कहा- भारत-पाक मध्यस्थता में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं

मरने वालों के नाम जुबेर, तंजीम, मोमिना, जैनुल और जेबा हैं। उन्होंने कहा “शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी छह लोग बदायूं जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहां से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। सुबह के समय कार के चालक को नींद आ गई और गाड़ी अनियंत्रित हो कर एक पुलिया से टकराई। इसके बाद कार पलटी तथा उसमें आग लग गई।” सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही चल रही है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री