हिमाचल प्रदेश में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

शिमला। पश्चिम बंगाल से हाल ही में लौटे पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 116 हो गए हैं।  विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि सभी पांचों मामले सोलन जिले से सामने आए जिसे एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज सोलन के रामशहर इलाके के हैं और 15 मई को वे पश्चिम बंगाल से लौटे थे। पांचों को पहले ही पृथक कर दिया गया था। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 116 है जबकि इनमें से 54 लोग स्वस्थ हो गए हैं। चार लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है। राज्य में अब भी 58 लोग संक्रमित हैं जिनमें से 26 कांगड़ा, 10 हमीरपुर, पांच-पांच सोलन तथा बिलासपुर, चार मंडी, तीन चंबा, दो-दो सिरमौर तथा उना और एक कुल्लू से है।

प्रमुख खबरें

भारतीय युवाओं में बेरोजगारी सबसे अधिक लेकिन अस्थायी : RBI MPC सदस्य

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI