रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

By एकता | Apr 28, 2024

लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे ने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है। अब कांग्रेस के बड़े नेता इस मुद्दे को संभालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में संदीप दीक्षित और सुभाष चोपड़ा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने लवली के आवास जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे इस्तीफा देने की वजह पूछी। इसके बाद दीक्षित और चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत की और साफ किया कि लवली ने केवल अपने पद से इस्तीफा दिया है और वह अभी भी पार्टी का हिस्सा है। बता दें, अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के एकतरफा फैसलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka । क्या कोई 'पंजा' आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी


अरविंदर सिंह लवली से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा, 'मैंने कारण जानना चाहा कि उन्होंने(अरविंदर सिंह लवली) क्यों इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी को कारण बता चुके हैं... ये हम सभी के लिए चौकाने वाला है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल अपने पद से इस्तीफा दिया है पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। ये पार्टी का आंतरिक मामला है। वे पार्टी में हैं और पार्टी के साथ हैं।'


 

इसे भी पढ़ें: Delhi Politics । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कुछ कहा


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस का कार्यकर्ता होकर उनमें (अरविंदर सिंह लवली) एक व्यक्तिगत पीड़ा है। उनकी पीड़ा है कि दिल्ली में हम अपनी पुरानी साख को लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस का अध्यक्ष बनना कांटों का ताज है। इसके बावजूद पिछले 6-8 महीने में उन्होंने मेहनत करके पार्टी खड़ी की। सबको ये लगा था कि धीरे-धीरे कांग्रेस जागृत हो रही है और जब हमें 2 या 3 सीटें मिलती है तो ऐसा लगता है कि अगर हम कांग्रेस के सभी लोगों की सहमति के साथ लोगों को सीट दें तो आगे गाड़ी बेहतर चलेगी।'


प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत