Mathura में Yamuna Expressway पर कार और बस की टक्कर होने से पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2024

नोएडा। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस से टक्कर लगने के बाद कार में आग लग जाने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह महावन पुलिस थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा, ‘‘बस और कार के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ। अभी तक यही पता चला है कि बस का एक टायर फट गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। पीछे से आ रही कार बस से टकरा गई और दोनों वाहनों में आग लग गई।’’ 


पांडे ने बताया कि बस में बैठे लोग किसी तरह बाहर निकल गए लेकिन कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके जिसके कारण उसमें सवार सभी पांचों लोगों की जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान कर ली गई है और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी

Kerala में क्रिसमस के पहले चार दिनों में 332.62 करोड़ रुपये की हुई शराब बिक्री