बिहार में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2025

बिहार के जमुई और नवादा जिलों में शनिवार सुबह दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पहली दुर्घटना जमुई के लछुआर पुलिस थाने के अंतर्गत महाना इलाके में हुई, जहां एक वाहन के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

जमुई पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, तीन लोगों (अंकित कुमार सिन्हा, बौआ गुप्ता और विक्रम यादव) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रोहित कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर है। आगे की जांच जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

नवादा में हुई दूसरी दुर्घटना में काशीचक प्रखंड के लाल बिगहा इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल से घर जा रहे दो भाइयों की मौत हो गई। नवादा नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डू मिस्त्री और रंजीत कुमार के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना