हरदोई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2023

हरदोई जिले के सवायजपुर थाना इलाके में खमरिया पुल के पास एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि दुर्घटना सोमवार रात को हुई जब बालापुर गोटिया निवासी ये लोग नयागांव थाना सांडी में एक रिश्तेदार के यहां दावत में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को गाड़ी काटकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजाराम (50), होशियार (55), मुकेश (35), मुकेश का बेटा बल्लू (चार) और मनोज (28) के रूप में हुई है। कार मुकेश चला रहा था। इससे पहले सोमवार रात को सवायजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिलेश कुमार सिंह ने बताया था कि हादसे में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत