नूंह में लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोप में महिला समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2025

हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले के एक गांव में लड़की के कथित अपहरण और बलात्कार के मामले में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मकसूद, मौसम, कामरू, नजीर और वरिसा के रूप में हुई है।

उपनिरीक्षक निखिल ने बताया कि फिरोजपुर झिरका सदर थाने में पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई द्वारा बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 15 वर्षीय लड़की को दो नवंबर को एक महिला समेत दो आरोपियों ने बहला-फुसलाकर घर से अगवा कर लिया गया। शेष तीन आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को वे नाबालिग को गांव के बाहरी इलाके में छोड़कर भाग गए। एसआई ने कहा, पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई