यमुना विहार में एक पिज्जा आउटलेट में एसी का कंप्रेसर फटने से पांच लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2025

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में स्थित एक पिज्जा आउटलेट में एयर कंडीशनर कंप्रेसर फटने से तीन कर्मचारियों समेत पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना सोमवार को पिज्जा हट आउटलेट में हई जहांकंप्रेसर में विस्फोट के बाद आग लग गई। बयान में कहा गया कि आउटलेट के तीन कर्मचारियों समेत पांच लोग इस घटना में घायल हुए हैं।

हालांकि, पिज़्ज़ा हट की प्रवक्ता रिधि ने इस बात से इनकार किया कि आग आउटलेट के अंदर लगी। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सोमवार को लगी दुर्भाग्यपूर्ण आग पिज़्ज़ा हट यमुना विहार रेस्टोरेंट के अंदर नहीं लगी थी। यह आउटलेट के बाहर मुख्य भवन परिसर में लगी थी और अधिकारी मूल कारण पता लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमारे किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमारी स्टोर टीम के सदस्य घायल हुए हैं, जिन्होंने बहादुरी से आग पर काबू पाने में मदद की। कर्मचारी समय रहते इलाज होने के बाद अब ठीक हो रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद टीम जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है। इससे पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया बताया कि सोमवार रात 8.55 बजे सी-ब्लॉक स्थित एक इमारत से विस्फोट की सूचना मिली, जिसमें एक तलघर, भूतल और दो ऊपरी मंजिलें हैं।

दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डीएफएस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उनकी टीम ने आग को पूरी तरह बुझा दिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य एकत्र किए। भजनपुरा पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील