पूर्वी अफगानिस्तान में बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में एक विवाह समारोह के दौरान एक बम विस्फोट होने पर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना प्रांत के मोहम्मद आगा जिला में हुई। प्रांतीय पुलिस के मुख्य प्रवक्ता शाह पूर अहमदजई ने बताया कि शुक्रवार देर रात हुये विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। इस हमले की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

बता दें कि इससे पहले 5 सितंबर को भी काबुल के कला-ए-नजर में दो बड़े बम धमाके हुए था, जिसमें लगभग 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे।  इसके अलावा जुलाई महीने में भी पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के एक वाहन पर आत्मघाती हमलावर ने हमला बोल दिया था, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें स्थानीय सिख व हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के 17 लोग शामिल थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। 

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी