हिमाचल में बादल फटने की घटना में पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

शिमला। शिमला के गवालदी गांव में आज तड़के बादल फटने की एक घटना में एक नेपाली परिवार के पांच सदस्य बह गये। इस आपदा में 12 साल का एक मूक एवं बधिर लड़का चमत्कारिक ढंग से बच निकला। नरेन पंचायत के अध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि पहाड़ी पर बादल फटने की घटना में ‘कांछा’ परिवार का घर बह गया। शिमला के उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों की मदद से पांच मृतकों के शव बरामद कर लिए गए और 12 वर्षीय एक दिव्यांग बच्चा बच निकला।’’

 

मृतकों में लछी राम, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। चौहान ने बताया कि भारी बारिश और अंधेरा होने के बावजूद स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से शवों को निकाल लिया गया। बादल फटने के कारण शिमला से करीब 150 किलोमीटर दूर रामपुरद इलाके के नरेन पंचायत अन्तर्गत गवालदी गांव की ओर जाने वाली सड़कों को नुकसान पहुंचा है। कुछ किसानों के सेब के बागान भी बह गये या उन्हें नुकसान पहुंचा। एसडीएम निशांत ठाकुर और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच गये। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा