Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2025

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेनकी टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति और उनके दो नाबालिग बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि सभी पांच लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि यह घटना बुधवार की शाम रौजा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रौजा रेलवे स्टेशन थाना के पास उस समय घटी जब पैदल मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। तभी लखनऊ की ओर से आई गरीबरथ एक्सप्रेस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर बैठे दंपति तथा उनके साढू के अलावा दंपति के दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 6:30 बजे वनका गांव (लखीमपुर) निवासी सेठपाल (40) मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी पूजा (38) दो बच्चों (4 से 6 साल) और साढू हरिओम (45) को लेकर अपने गांव वनका जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद वह पुलिस बल के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे और मृतकों की पहचान कराई।दंपति अपने साढू हरिओम के गांव निगोही गए थे और वहीं से साढू के साथ वापस अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर आवागमन सामान्य है।

प्रमुख खबरें

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी

अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी