जुलाई महीने में पांच-दस खदानों की नीलामी की जायेगी: प्रफुल्ल मल्लिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019

भुवनेश्वर। ओडिशा के इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने में पांच-दस खदानों की नीलामी की जायेगी। राज्य में खनिजों के 36 ब्लॉक हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में करीब 24 खानें बंद हो जायेंगी लेकिन हमने पहले से ही इन खदानों की नीलामियों पर कार्ययोजना बना ली है ताकि हमारा खनिज उत्पादन प्रभावित न हो। उन्होंने दावा किया कि राज्य को ‘‘भारी राजस्व घाटा’’ हो रहा है क्योंकि केंद्र ने कोयले की रॉयल्टी समीक्षा की उसकी मांग पर विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई बार कोयला मंत्रालय को रॉयल्टी की समीक्षा के लिए लिखा और उन्हें उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA