नोएडा की पेंट फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच श्रमिक झुलसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2025

नोएडा के सेक्टर आठ स्थित एक पेंट फैक्टरी में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने से पांच श्रमिक झुलस गए। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पांच मजदूर झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वे खतरे से बाहर हैं।

चौबे ने कहा, ‘‘ विस्फोट तब हुआ जब एक श्रमिक 30 लीटर की बाल्टी में सेल्यूलोज नाइट्रेट (एक रसायन) मिला रहा था।’’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कर्मचारी ने बहुत अधिक रसायन मिला दिया हो, जिसके कारण बाल्टी में विस्फोट हो गया और मजदूर घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन