पांच वर्षीय एक बच्चे का शव पालघर के नाले में मिला, तीन दिन से था घर से लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2021

पालघर (महाराष्ट्र)। तीन दिन पहले अपने घर के पास से लापता हुए पांच वर्षीय एक बच्चे का शव पालघर के नाले में मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बोइसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा पालघर जिले के बोइसर इलाके में सोमवार को अपने मकान के बाहर खेल रहा था और इसी दौरान वह अपराह्न एक बजे लापता हो गया था। इसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को बाद में तारापुर औद्योगिकी क्षेत्र में एक नाले से बच्चे का शव मिला, जिसके पैर बंधे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस रावत की मृत्यु के मामले में जांच शुरू : राजनाथ सिंह

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स यूनिवर्सिटी के VC को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए तय की 14 मई की तारीख

Poorvottar Lok: असम में बाढ़ का प्रकोप, भारी बारिश के कारण जलभराव और भूस्खलन, मणिपुर के चुराचांदपुर में लूटपाट

महाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

Andhra Pradesh Elections: आंध्र प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो चुकी कांग्रेस क्या दिखा पाएगी कोई करिश्मा