वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए स्थिर नियामकीय ढांचा जरूरी: GM

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

नयी दिल्ली। देश के तेजी से बढ़ते वाहन क्षेत्र में दीर्घावधि के निवेश व वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्थिर व अनुकूल नियामकीय ढांचे की जरूरत है। जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के काजिम ने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘देश में इस क्षेत्र की वृद्धि के लिए कई उल्लेखनीय वजह हैं। हमारा अनुमान है कि 2020 तक भारत दुनिया के तीन सबसे बड़े कार बाजारों में से होगा।’’

 

काजिम ने कहा, ‘‘हमारा विश्वास है कि एक स्थिर तथा अनुकूल नियामकीय ढांचा वाहन क्षेत्र में दीर्घावधि के निवेश व वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए जरूरी है।’’ उन्होंने कहा कि शहरीकरण तथा युवा आबादी इस क्षेत्र में मांग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही काजिम ने कहा कि छोटे और सस्ते वाहन इस उद्योग में वृद्धि को रफ्तार देंगे। जनरल मोटर्स की भारत में मौजूदगी 1996 से है। वह यहां अब तक करीब एक अरब डालर का निवेश कर चुकी है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज