Flipkart Big Shopping Days सेल 15 जुलाई से होगी शुरू, जानिए टॉप ऑफर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2019

फ्लिपकार्ट एक बार फिर अपनी बिग शॉपिंग डेज सेल (Flipkart Big Shopping Days Sale) को लेकर आने वाला है। फ्लिपकार्ट ने भारत में बिग शॉपिंग डेज सेल के आयोजन की घोषणा कर दी है। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल 15 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी। इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एसबीआई से साझेदारी की और इसीलिए  SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले उठाएंगे। इसी के साथ  फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को 15 जुलाई को 8am IST से डील्स के लिए अर्ली ऐक्सेस मिल जाएंगे।

 

सेल के दौरान टीवी और एप्लायंसेस पर 75 प्रतिशत की छूट, फैशन कैटेगरी में 80 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अलावा मोबाइल्स पर भी अच्छी डील्स मिलेंगी। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में Realme के मोबाइल्स को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जाएगा. इसी तरह Nokia 5.1 Plus को डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में सेल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 7 Pro की ओपन सेल 12 जुलाई तक, जानिए कीमत

सेल में हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर के हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Honor 20i और Honor 20 को स्पेशल डिस्काउंट में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक ऑनर 20i को अगर प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर खरीदते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ऑनर 20i और ऑनर 20 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सेल में ऑनर 20 को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकेगा। इसके लिए कंपनी पुराने फोन के बदले 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी।

 

इसके अलावा Flipkart Big Shopping Days Sale में टेलेविजन्स पर 65 प्रतिशत तक के ऑफ के साथ अन्य बंडल्ड डील्स और डिस्काउंट भी मिलेंगे। होम एप्लायंसेज की कीमत Rs 275 से शुरू होगी। फ्रिज की कीमत Rs 6790 से शुरू होगी और वाशिंग मशीन्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America