फ्लिपकार्ट का घाटा 2017-18 में कम हो 1,160.6 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 1,160.6 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में उसका कुल घाटा 1,640.2 करोड़ रुपये था। कॉर्पोरेट मंत्रालय को दी सूचना के मुताबिक, 2017-18 में फ्लिपकार्ट की परिचालन से आय 2,790.2 करोड़ रुपये हो गयी। 2016-17 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,882.4 करोड़ रुपये था। इस दौरान, 48.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 

 

फ्लिपकार्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।एकल आधार पर 2017-18 में फ्लिपकार्ट कुल घाटा कम होकर 1,157 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि आय बढ़कर 2,790.2 करोड़ रुपये हो गयी। फ्लिपकार्ट कई कंपनियां चलाती है। फ्लिपकार्ट इंटरनेट के माध्यम से वह ई-कॉमर्स और सहायक सेवाएं देती है। फ्लिपकार्ट इंटरनेट की आय मुख्यत: संग्रह, ई-बाजार, भंडारण और रसद जैसी सेवाओं से होती है।

 

इस साल की शुरुआत में दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट की करीब 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन खुदरा बाजार में फ्लिपकार्ट का मुकाबला अमेरिका की दिग्गज कंपनी अमेजन से है। दोनों कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिये भिन्न तरह की पेशकश करती रहती हैं।विभिन्न अध्ययनों के मुताबिक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 200 अरब डॉलर से अधिक हो जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान