Flipkart ने लिया ऐस फैसला, अब बिकेगी हिस्सेदारी, शेयर का हुआ ये हाल

By रितिका कमठान | Jun 05, 2025

ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला फैशल व रिटेल में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। फ्लिपकार्ट की पूरी हिस्सेदारी छह फीसदी की है जो 588 करोड़ रुपये की है। फ्लिपकार्ट ने ओपन मार्केट में ट्रांजेक्शन के जरिए शेयर की बिक्री की है। शेयर बेचे जाने के साथ ही फ्लिपकार्ट एबीएफआरएल से अलग हुई है।

 

आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल पैंटालून्स, वैन ह्यूसेन, लुइस फिलिप जैसे ब्रांड्स है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने अपनी सब्सिडरी कंपनी फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एबीएफआरएल में शेयर बेच दिए है। जो शेयर बेचे गए हैं वो कंपनी की लगभग छह फीसदी की हिस्सेदारी है। इस छह फीसदी हिस्सेदारी की कुल कीमत 588 करोड़ रुपये है। 

 

जानकारी के मुताबिक इन शेयरों को 80.32 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव बेचा गया है। जितने शेयर बेचे गए हैं उसकी संख्या 7,31,70,731 है, जिसके बाद इसकी ट्रांजेक्शन वैल्यू कुल मिलाकर 587 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि एनएसई पर आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल के शेयर खरीदने वाली यूनिट्स की जानकारी नहीं मिली है। अक्टूबर 2020 में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने फ्लिपकार्ट से 1,500 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की जानकारी दी थी।

 

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों पर हुआ असर

एनएसई पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर नीचे गिर गए है। इस फैसले के बाद शेयर में 10.37 फीसदी की गिरावट आई है। शेयर की कीमत अब 77.08 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ बीएसई में कंपनी के शेयर 9.19 रुपये (10.69%) की गिरावट के साथ 76.79 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव