त्यौहारी सेल में Flipkart में हुई जमकर शॉपिंग, हर सेकेंड में आए 110 ऑर्डर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2020

नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी सालाना त्यौहारी सेल के दौरान प्रति सेकेंड 110 ऑर्डर प्राप्त हुए। ये ऑर्डर मोबाइल फोन, फैशन और फर्नीचर समेत विभिन्न श्रेणियों में मिल हैं। कंपनी की सालाना त्यौहारी सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 16 से 21 अक्टूबर के बीच चली। कंपनी के ‘प्लस’ सदस्यों के लिए यह 15 अक्टूबर से शुरू हुई। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने हालांकि कुल ऑर्डर की संख्या नहीं बतायी। लेकिन कंपनी ने कहा कि मोबाइल, फैशन और फर्नीचर जैसी श्रेणियों में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था पर RBI गर्वनर शक्तिकांत दास बोले, 'भारत आर्थिक पुनरूत्थान की देहली पर खड़ा है'

कंपनी ने कहा कि सेल के दौरान उसके मंच पर 66.6 करोड़ से अधिक बार दौरा किया गया। इसमें 52 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी तीसरे दर्जे के शहरों की रही। कंपनी की उपाध्यक्ष (ग्राहक वृद्धि एवं जुड़ाव) नंदिता सिन्हा ने कहा कि फ्लिपकार्ट का लक्ष्य सेल के माध्यम से ग्राहकों को फिर से खरीदारी के लिए प्रेरित करना था। ग्राहकों के उत्साही समर्थन से हर तरह की आपूर्ति श्रृंखला में बेहतर सुधार देखा गया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना