कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में फिर से झाग उभरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2025

राष्ट्रीय राजधानी के कालिंदी कुंज के पास शुक्रवार को यमुना नदी में झाग की एक परत देखी गई, जिससे नदी में भारी प्रदूषण की ओर फिर से ध्यान गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि नदी की सतह पर झाग बार-बार होने वाली समस्या है, क्योंकि जलमल और औद्योगिक अपशिष्ट जल में मौजूद जहरीले रसायन अनियंत्रित रूप से इसमें बह रहे हैं।

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की गुणवत्ता नियंत्रण शाखा के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदूषक घुले हुए कार्बनिक पदार्थों जैसे जलकुंभी, पत्तियों और अन्य जंगली घास के साथ जमा होने के कारण पानी में झाग बनता है।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, हमारे पास कालिंदी कुंज में झाग रोधी उपाय करने के लिए कोई निर्देश नहीं है।’’ पर्यावरण कार्यकर्ता भीम सिंह रावत ने कहा, ‘‘यमुना में झाग की समस्या एक चिरस्थायी मुद्दा बन गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष नदी के ऊपरी बेसिन में कम मानसूनी बारिश और इस वर्ष शीतकाल तथा मानसून-पूर्व मौसम में कम वर्षा होना है।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार