ऑफिस की वजह से पर्सनल लाइफ हो गई है खराब तो फॉलो करें ये 5 वर्क-लाइफ बैलेंस टिप्स

By प्रिया मिश्रा | Feb 24, 2022

आजकल हर क्षेत्र में इतनी प्रतिस्पर्धा है कि इंसान सुबह से लेकर शाम तक काम में लगा रहता है। हर इंसान सफल होना चाहता है और इसी कोशिश में हम दिन-रात काम में लगे रहते हैं। लेकिन कभी कभी हम अपने करियर में इतने ज़्यादा मशगूल हो जाते हैं कि अपने लिए सुकून के दो पल भी नहीं निकाल पते हैं। लेकिन असली सफलता करियर और ज़िंदगी के बीच सामंजस्य बनाने में ही है। अगर आपने वर्क-लाइफ बैलेंस सीख लिया तो आप ज़िंदगी में हमेशा खुश रहेंगे। आज के इस लेख में हम आपको काम और ज़िंदगी के बीच सामंजस्य बनाने की कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: 12वीं के बाद फूड साइंस की फील्ड में बनाएं अपना कॅरियर, लाखों में मिलेगी सैलरी

अपनी प्राथमिकताएँ निर्धारित करें

अपने काम और निजी ज़िन्दगी के बेच बैलेंस बनाने के लिए अपनी प्राथमिकताएँ निर्धारित करें। सबसे पहले यह समझें कि आप क्या चाहते हैं कि आपकी प्राथमिकताएँ वही हो


अपना समय ट्रैक करें

वर्क-लाइफ बैलेंस बनाने के लिए एक हफ्ते के लिए ट्रैक करें कि आप अपना समय कैसे व्यतीत करते हैं। आप उन चीजों को करने में कितना समय बिताते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं? इससे आपको पता चलेगा कि आप कितना समय काम में बिताते हैं और कितना समय अपनी निजी ज़िंदगी के लिए निकाल पाते हैं।  


वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच हो अंतर

वर्क-लाइफ बैलेंस बनाने के लिए अपने काम और निजी ज़िन्दगी के बीच एक लकीर खीचें। ऐसा बिल्कुल न हो कि आप घर पर भी ऑफिस का काम कर रहे हों। ऑफिस की टेंशन, ऑफिस में ही छोड़कर आएं।

इसे भी पढ़ें: बायोकेमिस्ट्री में अपना कॅरियर कैसे बनाएं, जानिये आवश्यक कौशल, स्कोप और वेतन

अपने निजी समय का सम्मान करें

वर्क-लाइफ बैलेंस बहुत जरुरी है कि आप अपने पर्सनल टाइम का सम्मान करें। अगर आप घर पर हैं तो ऑफिस के कॉल्स को अटेंड न करें, जब तक कोई एमर्जेन्सी न हो। जब आप घर पर हों तो अपना समय खुद को और फैमिली को दें।   


ब्रेक लें

काम के साथ-साथ ब्रेक भी बहुत जरुरी है। काम करते-करते हमारा दिमाग भी थक जाता है और रिफ्रेश होने के लिए एक ब्रेक की बहुत जरूरत होती है। बेहतर होगा कि आप काम से ब्रेक से और कहीं घूमने जाएं या अपनी कोई फेवरेट चीज़ करें।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत