By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 19, 2024
अक्सर कई बार हम सभी ट्रेन में सफर करते है लेकिन उसकी कंफर्म टिकट नहीं मिलती है। यह समास्या तब आती है जब छुट्टियां चल रही हो या कोई फेस्टिवल आने वाला हो। इस दौरान ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन हम ट्रेन की कंफर्म टिकट कैसे बुक करें उसके लिए हम इस आर्टिकल में टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए है, जो आपको भी पता होनी चाहिए।
पहला तरीका
अपनी टिकट को बुक करने के लिए जल्द से जल्द बुक करें, कोई भी ट्रेन की टिकट बुकिंग उसके जर्नी के टाइम और डेट के 60 दिन पहले शुरु हो जाती है। आप जितनी जल्दी अपनी टिकट बुक करेंगे उतनी ही जल्दी कंफर्म टिकट मिलेगा।
दूसरा तरीका
कंफर्म टिकट को बुक करने का दूसरा तरीका है कि आप एक बार में कई डिवाइस का इस्तेमाल करें। कई बार होता है कि बेवसाइट पर ट्रैफिक होने से या फिर मोबाइल के नेट स्लो की वजह से किसी एक डिवाइस से टिकट नहीं मिल पाती है या फिर वह फंक्शन नहीं कर पाती है। ऐसे में उसी समय पर आप दूसरी डिवाइस से आसानी से टिकट ढूंढ सकते हैं। इनता ही नहीं, अपनी यात्रा के लिए एक ट्रेन और क्लास न देखें। इसके अलवा आप अन्य ट्रेन देखें। अपनी टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC की बेवसाइट या एप्प स टिकट बुक करें। इसके साथ ही आप IRCTC SMS सेवा का यूज कर सकते है। इसकी मदद से आपकी ट्रेन की डिटेल्स SMS पर मिल सकती है और आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपकी कंफर्म टिकट बुक हुई है।
तीसरा तरीका
टिकट बुक करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि एसी क्लास की टिकट बुकिंग 10 बजे होती है और 11 बजे स्लीपर क्लास की बुक होती है। इसे आप रेलवे की बेवसाइट पर जाकर टिकट को बुक कर सकते है।