Skin Care Tips: बस 1 हफ्ता फॉलो करें ये Steps, मिलेगी बेदाग और Glowing Skin

By अनन्या मिश्रा | Jan 07, 2026

हर कोई दमकती हुई स्किन पाने की चाहत रखता है। वहीं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बहुत कम लोग मेहनत करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन का ग्लो बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपनी स्किन की देखभाल करनी होगी। ऐसे में आप रात को सोने से पहले कुछ छोटे-छोटे टिप्स फॉलो करना शुरूकर दीजिए। आपको सप्ताह भर के अंदर खुद ब खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्किन केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप इस रूटीन को फॉलो करके ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।


फेशवॉस करना

सबसे पहले आपको फेस वॉश करना है। दिन भर चेहरे पर धूल-मिट्टी जम जाती है, जिसको हटाने के लिए फेस वॉश करना जरूरी है। अगर आपने मेकअप किया है, तो रात में सोने से पहले मेकअप हटाकर सोना चाहिए। अगर आप मेकअप नहीं हटाते हैं, तो स्किन बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। वहीं सुबह घर से निकलते समय ही नहीं बल्कि रात में सोने से पहले भी चेहरे को धोना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Five Essential Makeup Items: Party Night में मेकअप रहेगा Flawless, बस अपने बैग में रखें ये 5 Beauty Essentials


जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स

जब फेस साफ हो जाए, तो आपको दूसरा स्टेप एक्सफोलिएशन करना है। इससे डेड स्किन रिमूव हो जाती है। एक्सफोलिएशन के बाद टोनर अप्लाई करना न भूलें। फिर सीरम का इस्तेमाल करें। इन सभी प्रोडक्ट्स को स्किन टाइप के हिसाब से लेना चाहिए।


ग्लो करेगी स्किन

सबसे लास्ट में आपको मॉइश्चराइजर लगाना है। आप अपनी आंखों के आसपास के एरिया पर खीरे की स्लाइस रख सकती हैं। रात में इस तरह के छोटे-छोटे टिप्स फॉलो करने से न सिर्फ आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी, बल्कि यह मुलायम और बेदाग भी नजर आएगी। अगर आप रोजाना एक सप्ताह तक इस तरह से अपनी स्किन की देखभाल करती हैं, तो यकीनन आपको फर्क महसूस होगा।

प्रमुख खबरें

ट्रंप का भी पतन होगा...ईरान में प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन

बंगाल में चुनाव से पहले बड़ा घमासान, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला

MANUU Land Row: KTR का Congress पर जमीन हड़पने का आरोप, छात्रों के साथ करेंगे आंदोलन

Mustafizur विवाद पर Tamim Iqbal की BCB को सलाह- बातचीत से सुलझाएं मसला, Cricket का भविष्य देखें