फूडपांडा 400 करोड़ रुपये के निवेश से मजबूत करेगी डिलीवरी नेटवर्क

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2018

पकी भोजन सामग्री का ऑनलाइन ऑर्डर लेने और डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडपांडा इंडिया की योजना 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। इससे कंपनी देशभर में अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करेगी। साथ ही तकनीकी स्तर पर खुद को सुदृढ़ एवं उन्नत बनाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह आने वाले एक-सवा साल में 25,000 डिलीवरी बॉय (खाना घर पहुंचाने वाले कर्मचारी) की भी भर्ती करने की योजना पर काम कर रही है।

 

फूडपांडा ने कहा कि इस निवेश से वह मुख्य तौर पर तकनीक को उन्नत करने, सहयोगी रेस्तरांओं, देश के सभी महानगरों और अन्य प्रमुख शहरों में उपयोक्ताओं को को दुविधा रहित अनुभव देने और डिलीवरी बॉय की उपलब्धता बढ़ाने पर ध्यान देगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय जीवराजका ने कहा, ‘‘भारतीय खान-पान तकनीकी उद्योग के लिए सबसे जरूरी आवश्यकता में से एक बेहतर तकनीक पर आधारित एक मजबूत डिलीवरी प्रणाली है।’’ उन्होंने कहा कि यह निवेश कंपनी की बाजार रणनीति के अनुरूप है। कंपनी अपने सहयोगी रेस्तरांओं, ग्राहकों और डिलीवरी बॉय के लिए खाना ऑर्डर देने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। कंपनी अभी देश के 150 से ज्यादा शहरों में 15,000 से ज्यादा रेस्तरांओं के साथ खाने के ऑनलाइन ऑर्डर लेने और डिलीवरी करने का काम कर रही है। दिसंबर 2017 में एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने फूडपांडा का अधिग्रहण कर लिया था और इसमें 1,300 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जतायी थी।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America