Mulank 2 Lucky Gemstone: नौकरी में सफलता के लिए मूलांक 2 वालों को पहनना चाहिए मोती रत्न, जानिए धारण करने की विधि

By अनन्या मिश्रा | Jun 14, 2025

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मूलांक 2 वाले जातक भावनात्मक रूप से कल्पनाशील और संवेदनशील माने जाते हैं। यह जातक शांतिप्रिय और सौम्य स्वभाव के माने जाते हैं। वहीं यह दूसरे लोगों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं। मूलांक 2 वाले जातक आसानी से आहत हो जाते हैं और छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं। ऐसे में अगर मूलांक 2 वाले लोग अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनको एक रत्न जरूर धारण करना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 2 वाले जातकों को कौन सा रत्न पहनना चाहिए, जिससे उनको शुभ फल की प्राप्ति हो।


मूलांक 2 वाले पहनें ये रत्न

मूलांक 2 वाले लोगों के लिए मोती रत्न शुभ और अच्छा माना जाता है। यह रत्न चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है और भावनाओं, मन और अंतर्ज्ञान को भी कंट्रोल करता है। इस मूलांक वाले लोगों को अक्सर चिंता, भावनात्मक अस्थिरता और निर्णय लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 17 June 2025 | आज का प्रेम राशिफल 17 जून | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


मूलांक 2 वाले जातकों के लिए मोती सबसे अच्छा रत्न माना जाता है। यह चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है और मन, भावनाओं और अंतर्ज्ञान को नियंत्रित करता है। मूलांक 2 वाले लोगों को अक्सर भावनात्मक अस्थिरता, चिंता और निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मोती इन समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। मोती के अलावा, मूलांक 2 वाले जातक चंद्रमा के अन्य रत्न, जैसे कि मूनस्टोन या सफेद पुखराज भी पहन सकते हैं।


ज्योतिष महत्व

मोती रत्न को ज्योतिष शास्त्र में शुभ रत्न माना जाता है। मोती को चंद्रमा का रत्न भी माना जाता है। वहीं यह रत्न शांति, समृद्धि और भावनात्मक संतुलन का प्रतीक होता है। ज्योतिष के मुताबिक जिस भी जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है, उनको यह रत्न जरूर धारण करना चाहिए। वहीं यदि किसी के शादीशुदा जीवन में परेशानी आ रही है, तो वह भी इस रत्न को धारण कर सकते हैं।


ऐसे करें धारण

सोमवार के दिन मोती को धारण करना शुभ माना जाता है। क्योंकि सोमवार का दिन चंद्रमा ग्रह से जुड़ा होता है।

मोती को चांदी की अंगूठी में धारण करना शुभ माना जाता है।

मोती को दाहिने हाथ की सबसे छोटी अंगूठी में धारण करना चाहिए।

मूलांक 2 वाले जातक चंद्रमा से प्रभावित होते हैं। वहीं मोती चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।

मोती धारण करने से मन शांत रहता है और मानसिक शांति भी मिलती है।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल