इस वजह से चुनाव जीतने में सफल हुए आजम, संसद परिसर में कही ये बात

By अभिनय आकाश | Jun 18, 2019

रामपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा को हरा कर संसद में पहुंचने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान बजट सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे तो उनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी ही रहे। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए आजम ने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि रामपुर में एक वर्ग के लोग पुलिस के निशाने पर हैं और हमारी वहां बहुत पिटाई हुई है। रामपुर में करीब एक लाख वोटों से जीत हासिल करने वाले खान ने अपनी जीत के मार्जिन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा चार लाख वोट पड़ने नहीं दिया गया। संसद मे अपनी बात उठाने के सवाल पर आजम ने कहा कि कुदरत ने उन्हें जुबान दिया है और इसी जुबान की ताकत की बदौलत वो चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं।  

इसे भी पढ़ें: मोदी लहर में भी रामपुर में नहीं लगी सेंध, आजम फिर बने विजेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको साथ लेकर चलने की बात पर भी आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सिर्फ भाषण अच्छा देते हैं। गौरतलब है कि पूरे लोकसभा चुनाव अपने बयानों से आधा दर्जन से ज्यादा नोटिस और आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खान को दो बार सजा का भी सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के दौरान जब उन्होंने जयाप्रदा को लेकर उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की और मीडिया में चर्चा का विषय बने तो उन पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया। परिणाम से पहले भी आजम ने जिले के एडीएम सहित कई अफसरों से खुद की जान खतरा बता कर हंगामा मचा दिया था।

प्रमुख खबरें

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम

इंडिगो की मनमानी पर कांग्रेस का हल्लाबोल, शुक्ला बोले - हजारों यात्री फंसे, सरकार की विफलता

IndiGo संकट के बीच यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बढ़ाई विशेष ट्रेनें और एसी कोच की संख्या