जम्मू कश्मीर में बल प्रयोग और डराने से खराब होगी स्थिति: मीरवाइज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

श्रीनगर। उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूख ने जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लेने और जमात-ए-इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर के नेताओं पर छापेमारी की शनिवार को निंदा की और कहा कि ‘बल प्रयोग और डराने से’ स्थिति केवल ‘खराब’ ही होगी। पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में जमात-ए-इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर के सदस्यों पर कार्रवाई की और इसके प्रमुख अब्दुल हमीद फयाज को हिरासत में ले लिया। इससे पहले शुक्रवार रात में जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया था।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कसी अलगाववादियों पर नकेल, यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया

मीरवाइज ने ट्वीट किया कि जमात-ए-इस्लामी नेतृत्व और इसके कार्यकर्ताओं पर रात में हुई कार्रवाई और यासिन मलिक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। कश्मीरियों के खिलाफ इस तरह के गैरकानूनी और कठोर उपाय निरर्थक हैं और जमीन पर वास्तविकताएं नहीं बदलेंगी। बल प्रयोग और डराने से स्थिति केवल खराब होगी। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव