सीआरपीएफ शहीद जवानों के परिवारों की कर्जदार: अभय वीर चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2018

जम्मू। सीआरपीएफ के जम्मू क्षेत्र के महानिरीक्षक (आईजी) अभय वीर चौहान ने कहा कि सीआरपीएफ, देश के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों के परिवारों की हमेशा ऋणी रहेगी। आईजी ने धीरती धरोरे के सीआरपीएफ शिविर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हवलदार हरविंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ये बातें कहीं। एक श्रद्धालु को पहाड़ से गिरती चट्टानों से बचाते हुए हरविंदर सिंह की जान चली गयी थी।

चौहान ने कहा कि सिंह को उनकी बहादुरी के लिये प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाबल हमेशा इन शहीदों और देश के लिये शहादत देने वाले इन बहादुर सैनिकों की कर्जदार रहेगी।’ स्थापना दिवस की शुरूआत शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई और इसके बाद कई कार्यक्रम हुए। सीआरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मियों ने धीरती धरोर शिविर में करीब 1,000 पौधे लगाये और पर्यावरण सुरक्षा एवं वनरोपण की दिशा में बल की प्रतिबद्धता दर्शायी।

प्रमुख खबरें

यमन के हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में रूस से भारत जा रहे तेल टैंकर को नुकसान

Merry Christmas की असफलता के बाद Katrina Kaif ने भविष्य में फिल्में चुनने की अपनी प्रक्रिया के बारे में बात की

NEP vs WI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नेपाल ने वेस्टइंडीज को दी मात

Karnataka के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान