IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए खुश, 'इंडियन आर्मी' को दिया ट्रिब्यूट

By Kusum | May 17, 2025

आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं भारत-पाक सीजफायर के बाद घोषणा की गई कि 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा। अब सभी टीमों के खिलाफ एक बार फिर साथ आ गए हैं, इस बीच विदेशी खिलाड़ियों ने इंडियन आर्मी को ट्रिब्यूट दिया है। 


इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने आईपीएल 2025 में सभी  कप्तानों की तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जताई कि इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच आज से फिर से शुरू होने वाला है। दूसरे ओर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर यही तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में संदेश दिया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि एक बिलियन लोग आज फिर से जुड़ गए हैं। भारतीय सेना अपनी बहादुरी से हम सबको प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद।

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की जान ली थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरबेस समेत आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। यहां तक कि सिर्फ 8 मई को ही सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मजबूत डिफेंस सिस्टम के बलबूते रोक लिया था। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!