IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए खुश, 'इंडियन आर्मी' को दिया ट्रिब्यूट

By Kusum | May 17, 2025

आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं भारत-पाक सीजफायर के बाद घोषणा की गई कि 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा। अब सभी टीमों के खिलाफ एक बार फिर साथ आ गए हैं, इस बीच विदेशी खिलाड़ियों ने इंडियन आर्मी को ट्रिब्यूट दिया है। 


इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने आईपीएल 2025 में सभी  कप्तानों की तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जताई कि इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच आज से फिर से शुरू होने वाला है। दूसरे ओर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर यही तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में संदेश दिया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि एक बिलियन लोग आज फिर से जुड़ गए हैं। भारतीय सेना अपनी बहादुरी से हम सबको प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद।

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की जान ली थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरबेस समेत आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। यहां तक कि सिर्फ 8 मई को ही सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मजबूत डिफेंस सिस्टम के बलबूते रोक लिया था। 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना