बीते वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 16 प्रतिशत घटकर 71 अरब डॉलर रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2023

देश में सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 16.3 प्रतिशत घटकर 71 अरब डॉलर रहा। एक दशक में यह पहली बार है जब किसी वित्त वर्ष में एफडीआई प्रवाह घटा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, इसके पीछे वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी मुख्य कारण रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में सकल एफडीआई प्रवाह 81.97 अरब डॉलर था, जो उससे पिछले वित्त वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा था। सकल एफडीआई में पिछली गिरावट वित्त वर्ष 2012-13 में हुई थी, जब निवेश 26 प्रतिशत घटकर 34.29 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई के ताजा मासिक बुलेटिन में प्रकाशित लेख के अनुसार, “वित्त वर्ष 2022-23 में सकल एफडीआई प्रवाह 71 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत कम है।”

विज्ञप्ति के अनुसार, समीक्षाधीन वित्त वर्ष में शुद्ध एफडीआई भी सालाना आधार पर लगभग 27 प्रतिशत घटकर 28 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 38.6 अरब डॉलर था। समीक्षाधीन वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में एफडीआई प्रवाह में गिरावट सबसे ज्यादा विनिर्माण, कंप्यूटर सेवा और संचार सेवा क्षेत्रों में रही।

प्रमुख खबरें

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दूसरी बार भी खारिज हुई जमानत याचिका

केजरीवाल की सेहत बिल्कुल ठीक, इंसुलिन भी मिल रही, तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान

Indonesia : फिर फटा माउंट Ruang ज्वालामुखी, आसमान में फैला गुबार और गांवों में बिखरा मलबा

हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे, आतंकवादी पन्नू की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस का आया बयान