विदेशी कोषों, ईटीएफ से जुलाई-सितंबर तिमाही में की 1.8 अरब डॉलर की निकासी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

नयी दिल्ली। देश में निवेश करने वाले विदेशी कोषों (आफशोर इंडिया फंड) और एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (ईटीएफ) से जुलाई-सितंबर में भारतीय बाजार से करीब 1.8 अरब डॉलर की निकासी की गई। जबकि इससे पिछली तिमाही में 2.2 अरब डॉलर की निकासी की गई थी। मॉर्निंगस्टार की रपट के अनुसार इस प्रकार 2018 के नौ महीनों की अवधि (जनवरी-सितंबर) में कुल 3.8 अरब डॉलर का विदेशी निवेश भारतीय बाजारों से निकाला गया। ऑफशोर इंडिया फंड, ऐसे कोषों को कहा जाता है जो देश में स्थित नहीं होते हैं लेकिन यह भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए विदेशी निवेशकों से धन प्राप्त करते हैं। ऑफशोर इंडिया फंड और ईटीएफ दोनों ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के घटक हैं। रपट के अनुसार तिमाही में ऑफशोर इंडिया फंड से 1.7 अरब डॉलर और ईटीएफ से 12.7 करोड़ डॉलर की निकासी की गई है।

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान