Foreign Minister Jaishankar ने सूरीनाम के अपने समकक्ष से की वार्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2023

 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को सूरीनाम के अपने समकक्ष अल्बर्ट रामदीन के साथ ‘सार्थक’ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तौर तरीकों पर चर्चा की। रामदीन इस समय भारत की यात्रा पर हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आठवीं भारत-सूरीनाम संयुक्त आयोग की बैठक में विदेश मंत्री अल्बर्ट रामदीन के साथ सार्थक चर्चा संपन्न हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक, विकास, रक्षा, क्षमता निर्माण और सांस्कृतिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना