By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को सूरीनाम के अपने समकक्ष अल्बर्ट रामदीन के साथ ‘सार्थक’ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तौर तरीकों पर चर्चा की। रामदीन इस समय भारत की यात्रा पर हैं।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आठवीं भारत-सूरीनाम संयुक्त आयोग की बैठक में विदेश मंत्री अल्बर्ट रामदीन के साथ सार्थक चर्चा संपन्न हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक, विकास, रक्षा, क्षमता निर्माण और सांस्कृतिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई।