माइक पोम्पिओ नहीं होंगे देश के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ देश के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह पोम्पिओ से जॉन बोल्टन की जगह लेने के लिए कहेंगे, इस पर ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि वह (पोम्पिओ) वहां अपने साथ किसी के रहने का समर्थन करते हैं और मैं भी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसदों ने कहा: तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति समझौते में पारदर्शिता लाएं

ट्रंप ने पोम्पिओ को ‘‘शानदार’’ शख्स बताया और कहा कि वह उनके साथ बहुत अच्छी तरह काम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समन्वय करने के काम को लेकर 15 उम्मीदवारों की समीक्षा कर रहे हैं। बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद से हटाए जाने के बाद से मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ट्रंप पोम्पिओ को विदेश मंत्री के साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद भी संभालने के लिए कह सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

चुनावी प्रचार बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर स्टेज से उतारा, बोले- बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे यह कुछ भी नहीं

Rohit Vemula की मां ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की मांग की

भारत के विरुद्ध अमेरिकी एजेंसियों समेत पश्चिमी देशों की फितरत पर दमदार पलटवार की है जरूरत, अन्यथा नहीं चेतेंगे

पाक नेता कर रहे कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की दुआ : PM Modi