BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की चार सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2020

मास्को। ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की चार सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक होगी, जिसमें सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा भारत सहित पांचों सदस्य देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी। रूसी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का संगठन है, जिसके सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन देशों में विश्व की 42 प्रतिशत जनसंख्या रहती है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इन देशों की 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि चार सितंबर को विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसका आयोजन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगा। इस बैठक का आयोजन पहले ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

Godrej परिवार में बंटवारा: आदि, भाई के पास सूचीबद्ध कंपनियां; चचेरे भाई-बहन को गैर सूचीबद्ध कंपनियां

Ghaziabad Development Authority के तीन पर्यवेक्षक निलंबित, अवैध निर्माण कराने का आरोप

Delhi के दो विद्यालयों को मिली परिसर में बम होने की धमकी, स्कूल को कराया गया खाली

Chhattisgarh: ईडी ने चावल ‘घोटाले’ में मार्कफेड के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया