विदेश मंत्रालय की दो टूक, माहौल खराब न करे पाकिस्तान, दुनिया के सामने है सच

By अभिनय आकाश | Aug 29, 2019

जम्मू कश्मीर से अनुच्छएद 370 हटाए जाने के बाद से लगातार बौखलाहट में अलग-अलग हरकत करने और संयुक्त राष्ट्र को खत लिखकर दखल करने की मांग करने के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि पाकिस्तान की कोशिश माहौल खराब करने की। पाकिस्तान की चाल को दुनिया समझ चुकी है। पाकिस्तान तनावपूर्ण हालात दिखाना चाहता है। पाक का बयान हमारे मामले में दखल। सुरक्षा एजेंसियां सारे मामलों से निपटने में सक्षम। कुमार ने कहा कि दुनिया जानती है पाकिस्तान माहौल खराब कर रहा है और भारत पाकिस्तान के बयान की कड़ी निंदा करता है। पाकिस्तानी मंत्री शिरीन मजारी ने युनाइटेड नेशन में कश्मीर मुद्दे को लेकर पत्र लिखा था। इस मामले में पूछे जाने पर रवीश कुमार ने कहा कि इस पर हम कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं चूंकि इसका कोई महत्व नहीं है।

बता दें कि पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है। राशिद ने कयास लगाया है कि अक्टूबर या उसके बाद के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई छिड़ सकती है।म पाकिस्तान के एक निजी चैनल के अनुसार रेलवे मंत्री रशीद ने कहा- 'अक्टूबर के आखिर और नवंबर-दिसंबर में पाकिस्तान और भारत में युद्ध होगा।' उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने देश को तैयार कर रहे हैं।परमाणु हथियारों का बिना नाम लिए रशीद ने कहा, 'हमने ये हथियार कोई दीवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं। अगर पाकिस्तान की जिंदगी और मौत का वक्त आ गया तो वह भारत पर हमला कर देगा। इसके अलावा पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूएन को संबोधित पत्र भी लिखा गया है, जिसमें 'हिंसा की घटनाओं को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जैसे मुख्यधाराओं के राजनेताओं ने कबूल किए जाने की बात करते हुए कहा कि इस फैसले की वजह से वहां बहुत गलत हो रहा है।

प्रमुख खबरें

T20 World में ‘इम्पैक्ट प्लयेर’ नियम का नहीं होना अंतर पैदा करेगा: Shikhar Dhawan

BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

Rajasthan : नाबालिग से दुष्कर्म एवं भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपी दोषी करार

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन